बहराइच में हादसा: सरयू नहर में दो सगी बहनों सहित चार बच्चे डूबे, मौत

0
40

बहराइच। शहर के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में बुधवार दोपहर सरयू नहर में नहाने उतरे एक ही परिवार के चार बच्चे डूब गये, जिससे सभी बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। नहर के तेज बहाव में बह गयी एक लड़की लापता थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि देर शाम उसका शव भी बरामद हो गया। सभी बच्चों की उम्र 10 से 14 वर्ष है। नानपारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12 बजे ग्राम सभा गिरधरपुर के सामने नहर में गांव के ही आंचल (12), चोइनी (10), राहुल (13) व माही (14) नहर में नहाने उतरे थे।

नहाते समय सभी बच्चे नहर के तेज बहाव में डूब गए। मौके पर ग्राम वासियों व गोताखोरों के सहयोग से आंचल और चोईनी का शव नहर से निकाला गया। सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से बाहर निकाले गए राहुल की सांसें चल रही थीं लेकिन इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, लापता माही का शव भी बरामद कर लिया गया है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि नहर में नहाने गये बच्चों की मृत्यु होना काफी दुखद है। ग्रामीणों ने बताया कि चोइनी और माही सगी बहनें थीं।

Previous articleपीलीभीत में पेड़ से टकराकर कार पलटी, तीन महिलाओं की मौत, सात जख्मी
Next articleराहुल गांधी की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुनवाई अब 14 मई को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here