बदायूं में हादसा: स्कूल बस और वैन की भिड़ंत, तीन छात्र-छात्राओं समेत चार की मौत

0
95

बदायूं। बदायूं में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। थाना उसावा क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक स्कूल वैन और स्कूल बस की भिड़ंत होने से ड्राइवर और तीन छात्र-छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई और 16 स्कूली बच्चे घायल हो गए । घायलों में से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। बदांयू के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सभी घायलों का जिला चिकित्सालय एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। जनपद के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस दुर्घटना में मरने वालों में स्कूल वैन का ड्राइवर ओमेंद्र (28), उसका बेटा हर्षित (9), छात्रा खुशी (6) और पारुल शामिल हैं।

कुमार ने बताया कि उसावां थाना क्षेत्र के नवीगंज गांव के निकट सोमवार को सुबह लगभग आठ बजे एस. आर. पी. एस. इंग्लिश मीडियम स्कूल, गौतरा की मारुति वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज जवाहर नगला की स्कूल बस के बीच आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई।
उनके अनुसार, इस दुर्घटना में ड्राइवर और वैन में सवार तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि 16 छात्र छात्राएं घायल हुए हैं जिनमें से छह की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। कुमार ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कूल वैन में मानकों को दरकिनार कर लगभग 20 स्कूली बच्चों को बैठाया गया था। स्कूल वैन सड़क पर गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर स्कूल बस से जा टकराई।

Previous articleगाजियाबाद में पुलिस की मुठभेड़, 25 हजार के इनामी को एनकाउंटर में किया ढेर
Next articleसपा के पीडीए में आधी आबादी, अगड़े और आदिवासी समेत सभी शामिल : अखिलेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here