आजमगढ़ में हादसा: बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, छह लोग घायल

0
267

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में एक निजी बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में बस जलकर खाक हो गई और उसमें सवार छह लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल रुसिया ने बताया कि मऊ से दिल्ली जा रही एक निजी बस ने अतरौलिया थाना क्षेत्र में राष्‍ट्रीय राजमार्ग-33 (एनएच-33) पर गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

रुसिया के मुताबिक, हादसे से बस में भीषण आग लग गई। हालांकि, उसमें सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन छह लोग मामूली रूप से झुलस गए। पुलिस के अनुसार, हादसे में मारे गए युवकों की पहचान आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बड़सरा आइमा निवासी रविंद्र और पिंटू के रूप में की गई है। अधिकारियों ने बताया कि बस की चपेट में आने के बाद दोनों बाइक सवार उसके साथ 100 मीटर की दूरी तक घिसटते चले गए।

उन्होंने कहा कि चालक बस को रोक पाता, इससे पहले ही वह आग का गोला बन गई। अधिकारियों के मुताबिक, परिचालक व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस दौरान छह यात्री झुलस गए, जिन्हें अतरौलिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, हादसे में सभी यात्रियों का सामान और बस जलकर राख हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Previous articleधर्म परिवर्तन को लेकर ईसाई मिशनरी के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा
Next articleमायावती का दावा, बसपा सरकार जैसी बात मौजूदा भाजपा सरकार में नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here