भदोही में हादसा: करंट लगने से एक युवक की मौत, दो झुलसे

0
104

भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र में बिजली का खंभा छूने के कारण करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य युवक झुलस गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। गोपीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सदानन्द सिंह ने बताया कि रविवार देर रात यहां गणेश मंदिर मार्ग पर स्थित खंभे को छूने के कारण करंट लगने से सोहगी गांव निवासी प्रकाश बिन्द (25), शिवचंद (18) और किशन (16) बुरी तरह झुलस गए।

उन्होंने बताया कि तीनों के परिजन उन्हें पास के निजी अस्पताल लेकर गए जहां से उन्हें सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि चिकित्‍सकों ने बिन्द को मृत घोषित कर दिया और शिव एवं किशन को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना की खबर फैलते ही बिजली विभाग से नाराज भीड़ अस्‍पताल पहुंच गयी जिसे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Previous articleफ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का भाजपा उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन, बड़ी संख्या में जांच कराने पहुंचे लोग
Next articleछात्र की पहचान का खुलासा करने के आरोप में आल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबैर के खिलाफ रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here