यूपी में फिर हादसा: ट्रैक्टर में बंधी बोरिंग मशीन से टकराई प्राइवेट बस, मां-बेटी की मौत

0
133

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के पहासू इलाके में एक निजी बस ट्रैक्टर से बंधी बोरिंग मशीन से टकरा गई, जिससे उसमें सवार मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार शाम एक निजी बस कुछ यात्रियों लेकर अलीगढ़ की तरफ जा रही थी, तभी पहासू थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव के पास आगे जा रही ट्रैक्टर में लगी हुई बोरिंग मशीन अचानक खुलकर सड़क पर पलट गई और पीछे से आ रही निजी बस उससे जा टकराई।

सूत्रों के मुताबिक, हादसे में बस में सवार 14 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां नजमा (41) और उसकी बेटी मुस्कान (14) की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि हादसे में घायल 12 अन्य लोगों का इलाज जारी है। वहीं, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

Previous articleयूपी में स्थापित होगा फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड इनोवेशन इंस्टीट्यूट : सीएम योगी
Next articleधीरे-धीरे अपने कुदरती माहौल में ढल रहा है आरिफ को दोस्त सारस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here