प्रेम प्रसंग की वजह से एक युवक की हत्या कर शव बरेली में फेंका

0
4

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर कस्बे के निवासी 28 वर्षीय युवक की कथित तौर पर प्रेम प्रसंग की वजह से गला रेतकर हत्या कर दी गई और उसके गुप्तांगों को क्षत-विक्षत कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मुजम्मिल का शव बुधवार को बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बरकापुर में एक नहर के पास बंधा हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। बरेली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (तृतीय) देवेंद्र कुमार ने बताया, ‘बीसलपुर से लापता हुए मुजम्मिल का शव बीसलपुर और इज्जतनगर पुलिस ने संयुक्त अभियान के बाद बरामद कर लिया। बीसलपुर में दर्ज गुमशुदगी की प्राथमिकी को हत्या के मामले में बदल दिया गया है और आगे की जांच बीसलपुर पुलिस करेगी।’

इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह को बुधवार को बरकापुर गांव में नहर के पास एक शव के बारे में सूचना मिली। उन्होंने बताया, ”हमारी टीम ने नहर के पास झाड़ियों से मुजम्मिल का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई कि गला रेतकर उसकी हत्या की गई और उसके गुप्तांग भी क्षत-विक्षत थे।” बीसलपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक ने बताया कि शव और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया, ”पीलीभीत के रिछौला गांव के दो संदिग्ध अरहान और उसके दोस्त गुड्डू को हिरासत में लिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या, संदिग्धों के परिवार की एक महिला के साथ मुजम्मिल के कथित प्रेम प्रसंग के कारण शुरू हुई रंजिश का नतीजा है।

मुजम्मिल के पिता शमसुद्दीन के मुताबिक उनका बेटा एक मोबाइल टावर कंपनी में काम करता था और मंगलवार सुबह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। शमसुद्दीन ने आरोप लगाया, ”जब हमने उसे कॉल करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद था। हमने बीसलपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। मुजम्मिल का कुछ लोगों के साथ झगड़ा था और मुझे संदेह है कि वे ही उसकी हत्या के लिए जिम्मेदार हैं।” बीसलपुर पुलिस के निरीक्षक (अपराध) विनोद कुमार शर्मा ने खुलासा किया, ”अरहान और गुड्डू ने हत्या की बात कबूल कर ली है। मुजम्मिल का कथित तौर पर अरहान के परिवार की एक महिला से प्रेम प्रसंग था, जिसके कारण पहले भी उनके बीच विवाद हुआ था।” शर्मा ने कहा, ”बदला लेने के लिए संदिग्धों ने बीसलपुर इलाके में मुजम्मिल की हत्या की, उसके शव को बांधकर कार में बरेली ले गए और वहां फेंक दिया।” पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई और जांच जारी है।

Previous articleमहाकुम्भ: अब तक 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी
Next articleयूपी के आबकारी मंत्री की बहन से जुड़े धोखाधड़ी मामले में पूर्व विधायक सुभाष पासी गिरफ्तार