पत्नी के साथ अवैध संबंधों के संदेह में व्यक्ति ने की साढ़ू की हत्या

0
23

यूपी के गोंडा जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी तथा साढ़ू के बीच अवैध संबंध के संदेह में साढ़ू की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) शिल्पा वर्मा ने शनिवार को बताया कि बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत ख़गईजोत निवासी कनिया पिछले करीब चार-पांच दिन से गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भवनियापुर खुर्द निवासी अपने साढू लालजी (45) के यहां रह रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने शुक्रवार देर शाम अपने साढू को ठेके पर ले जाकर शराब पिलाई और वहां से थोड़ी दूर लेजाकर चाकू से उसका गला रेत दिया।

उन्होंने बताया कि शोर शराबा सुनकर उधर से गुजर रहे लोगों की सूचना पर परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देहात कोतवाली के प्रभावी दुर्गेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक लाल जी के पुत्र अरुण कुमार ने कनिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे पत्नी और साढू के बीच अवैध संबंध का संदेह था और इसी कारण उसने अपने साढू की हत्या की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleमुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने की अमेठी हत्याकांड के परिजनों से मुलाकात
Next articleसुलतानपुर में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या