मथुरा के ईसापुर गांव में आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए खेत में बाड़ लगाते समय करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को ज्ञानेंद्र (25) जब खेत में बाड़ लगा रहा था तभी वह पास के पेड़ से जुड़ी 11,000 वोल्टेज की बिजली की लाइन के ‘सपोर्ट वायर’ के संपर्क में आ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने बुधवार को बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जमुना पार पुलिस थाना के प्रभारी छोटेलाल ने बताया, ”परिजनों और ग्रामीणों ने शव को लक्ष्मी नगर स्थित बिजलीघर के सामने रख दिया और हंगामा करने लगे। उन्होंने मथुरा-बरेली मार्ग को जाम कर दिया।” अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया और बुधवार को ज्ञानेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया।