खेत में बाड़ लगाते समय करंट लगने से किसान की मौत

0
105

मथुरा के ईसापुर गांव में आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए खेत में बाड़ लगाते समय करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को ज्ञानेंद्र (25) जब खेत में बाड़ लगा रहा था तभी वह पास के पेड़ से जुड़ी 11,000 वोल्टेज की बिजली की लाइन के ‘सपोर्ट वायर’ के संपर्क में आ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद ग्रामीणों ने बुधवार को बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जमुना पार पुलिस थाना के प्रभारी छोटेलाल ने बताया, ”परिजनों और ग्रामीणों ने शव को लक्ष्मी नगर स्थित बिजलीघर के सामने रख दिया और हंगामा करने लगे। उन्होंने मथुरा-बरेली मार्ग को जाम कर दिया।” अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया और बुधवार को ज्ञानेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया।

Previous articleप्रधानमंत्री मोदी रविवार को करेंगे वाराणसी का दौरा
Next articleबहराइच हिंसा उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की विफलता: अखिलेश