उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह स्कूली छात्रों को ले जा रही एक गाड़ी के अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा जाने से दो छात्रों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार फेफना थाना क्षेत्र के बलिया-फेफना मार्ग पर कपूरी नारायणपुर गांव के समीप शनिवार सुबह एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। बलिया के जिलाधिकारी (डीएम) प्रवीण कुमार लक्षकार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस गाड़ी में एक निजी विद्यालय के 15 छात्र सवार थे जिनकी आयु 12 से 17 वर्ष बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि हादसे में छात्र यश प्रताप सिंह (16) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शेष सभी 14 घायल छात्रों को जिला अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि घायलों से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ले जाया गया और उनमें एक छात्र की रास्ते में मौत हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल विशाल प्रताप सिंह (17) की उपचार के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।