समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा सरकार को मुद्रा योजना, रसोई गैस सिलेंडर के बढ़े दामों और शेयर मार्केट में मची तबाही आदि मुद्दों पर घेरा । सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यादव ने लिखा, ”सिवाय निम्नांकित के भाजपा राज में सब ठीक है : – मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर, उसके विरोधाभासी आँकड़ों से देश में भाजपा सरकार के 33 लाख करोड़ रुपये के घपले-घोटाले की पोल खुल गयी।
…..निवेशकों के 19 लाख करोड़ भस्म हो गये। …..रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ। …..पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी दो रुपये प्रति लीटर बढ़ गयी।” उन्होंने कहा, ”देश के सर्व प्रधान संसदीय क्षेत्र ‘वाराणसी’ में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ। कानपुर में अफ़वाह फैलाकर शांति भंग करने के मामले में भाजपाई और उनके संगी-साथियों पर प्राथमिकी हुई। उप्र में एक नौकरशाह के सत्ता की छत्रछाया में अकूत धन-संपत्ति कमाने की ख़बर सरेआम हो गयी।