सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और भारी मात्रा में हथियार एवं गोली बारूद बरामद किए। इस सिलसिले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक फरार हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने गुरुवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस दल ने दो और तीन फरवरी की रात मंडी क्षेत्र में हयात कालोनी खाताखेड़ी वुडन सिटी के नवनर्मिति मकान में छापा मारा और अवैध रूप से संचालित हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश किया।
पुलिस ने मौके से 23 कंट्री मेड पस्टिल, तमंचे 315/312 बोर, सात रायफल डबल बैरल कंट्री मेड, दो रायफल 315 बोर, एक डबल बैरल 315 बोर, 37 अर्ध निर्मित छोटी-बड़ी बैरल रायफल 12 बोर, 10 अर्धनिर्मित बैरल 315 बोर छोटी के अलावा नौ अधबने तमंचे 312 बोर, छह पौनिया रायफल अर्धनिर्मित, एक बंदूक अर्धनिर्मित 312 बोर, 46 खोखा कारतूस, 56 जिंदा कारतूस 315/312 बोर बरामद किए। इसके अलावा एक बड़ी व दो छोटी वेल्डिंग मशीन, छोटी खराद मशीन, ग्लेंडर मशीन, दो बर्मा ड्रिल मशीन, दो गलेन्डर, 46 कारतूस जिंदा 312 बोर, 35 कारतूस 315 बोर, 45 खोखा कारतूस समेत हथियार बनाने में काम आने वाले अन्य उपकरण बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में फैक्ट्री संचालक मोहसीन उर्फ राजा और उसके साथी शहजार उर्फ भूरा को धर दबोचा हालांकि उसका एक और साथी शफीक भाग निकलने में सफल हो गया। मोहसीन मंडी क्षेत्र में बरेलवियों का मदरसा के निकट गली नम्बर 16 पीर वाली गली का मूल निवासी है और पहले भी शस्त्र फैक्ट्री चलाने के आरोप में जल की सजा काट चुका है। वह आर्म्स एक्ट समेत अन्य 13 मामलों में वांछित है जिसकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी।
There is definately a lot to find out about this subject. I like all the points you made
Nice post. I learn something totally new and challenging on websites
There is definately a lot to find out about this subject. I like all the points you made
For the reason that the admin of this site is working, no uncertainty very quickly it will be renowned, due to its quality contents.
very informative articles or reviews at this time.