मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की राज्यपाल के प्रति सपा सदस्यों के आचरण की निंदा

0
33

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों द्वारा किये गये व्यवहार की सोमवार को निंदा करते हुए पूछा कि क्या वह आचरण संवैधानिक था। आदित्यनाथ ने विधानसभा में अपने संबोधन में कहा, ”राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान उनके प्रति की गई टिप्पणियां और व्यवहार क्या संवैधानिक था?

सत्र के पहले दिन राज्यपाल समाजवादी पार्टी के सदस्यों के विरोध के कारण अपना अभिभाषण पूरा नहीं कर सकी थीं। मुख्यमंत्री ने कहा,”आप संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं, लेकिन संवैधानिक पदों पर बैठे गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आपका रवैया क्या है? राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान इस सदन में जो दृश्य था, उसे देखकर हम इसका सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं। जो शोरगुल था, जिस तरह की टिप्पणियां की जा रही थीं, राज्यपाल के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा था, क्या वह संवैधानिक था?

Previous articleमहाकुंभ पहुंचकर अक्षय कुमार ने संगम में लगाई डुबकी, योगी सरकार के इंतजाम की तारीफ की
Next articleयूपी में फिर हादसा: उन्नाव में अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत