पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर पूरी तरह मुस्तैद नजर आई महाकुम्भ पुलिस

0
100

महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर करोड़ों की संख्या में लोग पुण्य स्नान के लिए संगम तट की ओर उमड़ पड़े। इस दौरान पुलिस विनम्र व्यवहार के साथ सुरक्षा बनाए रखने में पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। पुलिस के मुताबिक, यूं तो श्रद्धालुओं को राह दिखाने के लिए मेला प्रशासन की ओर से 800 के करीब साइनेज बोर्ड लगाए गए हैं, लेकिन उप्र पुलिस पर लोगों ने ज्यादा भरोसा दिखाया। पांटून ब्रिज हो या सेक्टर, श्रद्धालु जब भी पुलिस बल से कहीं भी जाने की राह पूछते तो पुलिसकर्मी उन्हें पूरी विनम्रता के साथ उन्हें रास्ता बताते। पुलिस की यह विनम्रता देखकर श्रद्धालु भी बेहद खुश नजर आए।

महाकुम्भ को लेकर इस बार उप्र सरकार के निर्देश पर बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है। परेड स्थित पुलिस लाइन में लगातार दो महीने तक पुलिसकर्मियों को व्यवहार का प्रशिक्षण दिया गया जिसका असर सोमवार को पहले स्नान पर्व पर दिखाई दिया। बड़ी संख्या में लोग पुलिसकर्मियों से पांटून ब्रिज पर आने और जाने के विषय में जानकारी लेते रहे। इसी तरह, सेक्टर की जानकारी के लिए भी पुलिसकर्मी ही श्रद्धालुओं की पहली प्राथमिकता रहे। पुलिसकर्मियों ने भी कुशल व्यवहार का परिचय देते हुए पूरी विनम्रता से श्रद्धालुओं की मदद की। पुलिसकर्मी बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांग लोगों की मदद करते भी नजर आए।

अधिकारियों के मुताबिक, पहले स्नान पर्व पर भारी भीड़ के अनुमान को देखते हुए घाटों पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया, जबकि पांटून ब्रिज पर भी प्रवेश और निकास प्वॉइंट पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है । गंगा के दोनों तरफ सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस सहायता बूथों की स्थापना की गई है, जहां पर पुलिसकर्मी चौकन्ने और मुस्तैद नजर आए। चौराहों पर वॉच टावर पर भी पुलिस बल सक्रिय रहे और उन्होंने हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद है। एक दिन पहले से ही सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। घाटों पर भी पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।

Previous articleमथुरा में तीर्थयात्रियों से नकदी लूटने के मामलों में चार गिरफ्तार
Next articleसंभल में भगवान राम की 51 फुट ऊंची प्रतिमा निर्माणाधीन, आदित्यनाथ कर सकते हैं अनावरण