भाजपा ”डबल इंजन” की सरकार नहीं, ”डबल ब्लंडर” की सरकार : अखिलेश यादव

0
29

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र और राज्‍य सरकार पर तंज कसते हुए मंगलवार को कहा कि भाजपा ‘डबल इंजन’ की सरकार नहीं, ‘डबल ब्लंडर’ (दोहरी गलतियों वाली) की सरकार है। सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर वंदे भारत ट्रेन की उस खबर को साझा किया जिसमें बताया कि ट्रेन को गोवा जाना था लेकिन वह कल्याण चली गई। उन्होंने पोस्ट में कहा, ”भाजपा डबल इंजन की सरकार नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है। भाजपा ने देश की गाड़ी को भी गलत पटरी पर डाल दिया है।

Previous article‘जय फलस्तीन’ बोलने के मामले में एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी को बरेली की अदालत ने किया तलब
Next articleउप्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘पीडीए चर्चा’ आयोजित करेगी सपा