यूपी में हादसा: एटा में कार और ट्रक की भीषण टक्कर में तीन दोस्तों की मौत

0
14

एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में कार और ट्रक की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार रात की है जब कार सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने एक साथी को उसके गांव छोड़ने नगला गलू जा रहे थे तभी ट्रक से भिड़ंत हो गई। उसने बताया कि हादसे में अनूप (26), उसके दोस्त इकेश (25) और करू (35) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और अमित घायल हो गया जिसका एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Previous articleराहुल का संभल दौरा मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
Next articleबीएचयू छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीसरे आरोपी को मिली जमानत