यूपी में विधानसभा उपचुनाव की बढ़ी तारीख, नौ सीटों पर अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग

0
203

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान अब 13 नवंबर के बजाये 20 नवंबर को होगा। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों (भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल) तथा कुछ सामाजिक संगठनों से 13 नवंबर 2024 को बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक तथा धार्मिक व्यस्तताओं के कारण लोगों की असुविधा एवं मतदाताओं की भागीदारी कम होने संबंधी प्राप्त प्रत्यावेदनों के मद्देनजर उपचुनाव के लिए मतदान तिथि में संशोधन किया गया है।

चंद्रशेखर ने बताया कि नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान अब 13 के बजाये 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी। बयान के मुताबिक, आयोग ने त्यौहारों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की नौ, पंजाब की चार और केरल की एक सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी है। उत्तर प्रदेश में जिन नौ विधानसभा सीट पर मतदान होना है, उनमें कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं।

Previous articleसंत रामभद्राचार्य के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोपी गिरफ्तार
Next articleव्यक्ति ने अपने ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या की