लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले से युवक की मौत

0
99

लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा ‘बफर जोन’ के मझगई वन क्षेत्र में बाघ के हमले में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मझगईं सीमा के अंतर्गत राजापुरवा निवासी बाबूराम (25) खेत-मजदूरी करता था और सोमवार दोपहर दुधवा ‘बफर जोन’ के मझगईं रेंज में जब वह गन्ने के खेत में काम कर रहा था, तभी पास के जंगलों से भटककर आए एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसे गन्ने के खेतों में खींचकर ले गया। सोमवार की देर शाम बाबूराम का अधखाया शव बरामद हुआ। बाघ के हमले में युवक की मौत के बाद दुधवा ‘बफर जोन’ के उप निदेशक सुंदरेश मौके पर पहुंचे।

दुधवा बाघ अभयारण्य (डीटीआर) के क्षेत्र निदेशक ललित वर्मा ने घटना की पुष्टि की और कहा कि जांच के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजे के संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, दक्षिण खीरी वन प्रभाग के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह शारदा नगर वन रेंज के अंतर्गत मंझरा पशु फार्म में एक तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया। दक्षिण खीरी के डीएफओ संजय बिस्वाल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एक तेंदुआ, जिसकी महेवागंज इलाके में इंदिरा मनोरंजन वन के करीब, मंझरा फार्म के आसपास लंबे समय से गतिविधियों की सूचना मिल रही थी, को मंगलवार को सफलतापूर्वक पिंजरे में कैद कर लिया गया। उन्होंने कहा कि तेंदुए की जांच के लिए एक मेडिकल टीम बुलाई गई है और विशेषज्ञों की जांच रिपोर्ट के बाद लिंग, उम्र, स्वास्थ्य और अन्य शारीरिक पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Previous articleभाजपा व कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे, उनसे समाज व संविधान को खतरा बढा : मायावती
Next articleअयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम; रामायण के प्रसंगों को दर्शाती झांकियों ने बिखेरी छटा