तेजाब हमले में घायल किशोरी की मौत, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

0
52
two accused arrested
two accused arrested

अमरोहा/मेरठ। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में तेजाब हमले में घायल किशोरी की मेरठ के अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। अधिाकरियों ने यह जानकारी दी। मेरठ के लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक धीरज राज ने बताया कि अमरोहा में तेजाब हमले में गंभीर रूप से झुलसी 15 वर्षीय एक लड़की की आज पूर्वाह्न इलाज के दौरान मौत हो गयी। अमरोहा के रहरा थाने की निरीक्षक अलका चौधरी ने बताया कि पथरा गांव में सोमवार तड़के लड़की पर जानलेवा तेजाब हमला करने के आरोपी पिता-पुत्र प्रेम पाल और योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों ने पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया था।

चौधरी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (2) (अपहरण), 124 (तेजाब आदि के माध्यम से चोट पहुंचाना), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 351 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन लड़की की मौत के बाद मुकदमे में धारा 103 (ए) (हत्या) जोड़ी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि लड़की पर सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे तेजाब से हमला किया गया था। लड़की के भाई ने बताया कि सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे दो लोग उनकी बहन को जंगल में खींच ले गये और उससे मारपीट करके उस पर तेजाब उड़ेल दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी थी।

Previous articleहाई कोर्ट ने खारिज की दहेज-मृत्यु के मामले में आदेश को चुनौती देने वाली याचिका
Next articleतीन नवंबर को सुबह साढ़े आठ बजे बंद होंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट