बांदा में चाचा ने सजायाफ्ता भतीजे की गोली मारकर हत्या

0
116

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव में रविवार की रात पैसे के लेन-देन के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने भतीजे की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी। मृतक सजायफ्ता था। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी। कमासिन थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेश मौर्या ने सोमवार को बताया कि तिलौसा गांव में पैसे के लेन-देन के विवाद में रविवार की रात करीब नौ बजे नशे की हालत में देवीचरण गुप्ता ने अपने भतीजे कल्लू उर्फ जितेंद्र (30) की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी और फरार हो गया। उन्होंने बताया कि मृतक कल्लू को अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में अदालत ने सात साल की सजा सुनाई थी, वह छह माह पूर्व उच्च न्यायालय से जमानत पर रिहा हुआ था। एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में आरोपी देवीचरण गुप्ता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Previous articleबांदा में मौसेरे भाई ने महिला को जलाया, हालत गंभीर
Next articleयति नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस चौकी पर पथराव मामले में 13 गिरफ्तार