यूपी में कब से शुरू होगी किसानों से धान खरीद? तय हो गई तारीख

0
102

उत्तर प्रदेश में धान की सरकारी खरीद का काम मंगलवार एक अक्टूबर को शुरू होगा। इसके लिये राज्य के विभिन्न जिलों में चार हजार क्रय केन्द्र बनाये गये हैं। राज्य सरकार द्वारा सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और लखनऊ संभाग के विभिन्न जिलों में मंगलवार से धान खरीद शुरू होगी जो 31 जनवरी तक चलेगी। यह खरीद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, अलीगढ़, झांसी संभाग के विभिन्न जिलों में होगी। वहीं लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर जनपद में भी इसी दौरान धान की खरीद की जाएगी।

बयान के अनुसार एक अक्टूबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धान खरीद शुरू हो जाएगी। लखनऊ संभाग के जिलों में अलग-अलग तिथियों में खरीद होगी। हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर में एक अक्टूबर तथा लखनऊ, रायबरेली व उन्नाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ एक नवंबर को खरीद शुरू होगी। बयान के मुताबिक धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये तथा ए ग्रेड के धान का 2320 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। किसानों को धान की उतराई, छनाई व सफाई की मद में 20 रुपये प्रति कुंतल की दर से प्रतिपूर्ति की जाएगी। खाद्य एवं रसद विभाग तथा अन्य एजेंसियों ने राज्य में कुल चार हजार क्रय केंद्र बनाये हैं।

बयान के अनुसार खाद्य एवं रसद विभाग की तरफ से धान खरीद के लिए एक सितंबर से पंजीकरण शुरू हो गया था। अब तक लगभग 32 हजार किसानों ने पंजीकरण करा लिया है। कृषि विभाग के मुताबिक खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए 61.24 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की फसल बोई गयी है। इस वर्ष धान का अनुमानित उत्पादन 265.54 लाख मीट्रिक टन है। वहीं, औसत उत्पादन लगभग 43.36 कुंतल प्रति हेक्टेयर अनुमानित है।

Previous articleजाली नोटों का तस्कर लखनऊ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार
Next articleसपा विधायक बोले- मुस्लिम आबादी बढ़ रही है, 2027 में भाजपा को सत्ता से बाहर कर देगी