उत्तराखंड में बारिश, गर्मी से बेहाल लोगों को मिली राहत

0
136

देहरादून सहित उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर बुधवार को बारिश हुई जिससे लंबे समय से प्रचंड गर्मी का कहर झेल रहे लोगों को काफी राहत मिली। देहरादून में दिन के समय अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था लेकिन दोपहर बाद चली तेज हवा और बारिश के बाद इसमें जबरदस्त गिरावट आयी। यहां मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार बारिश के कारण मैदानी क्षेत्रों में दो से चार डिग्री तथा पहाड़ी क्षेत्रों में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरा है। इसके अनुसार, देहरादून में बृहस्पतिवार को भी तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है जबकि देहरादून, टिहरी और पिथौरागढ़ सहित गढ़वाल और कुमांउ दोनों क्षेत्रों में बारिश के जारी रहने के आसार हैं। पिछले दिनों देहरादून में गर्मी के तेवर सख्त रहे और तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से उपर ही रहा।

Previous articleबदायूं में ढाबे पर दो ट्रक चालकों की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Next articleकाशी समेत पूरे प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा वाराणसी हवाई अड्डा : योगी आदित्यनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here