बदायूं में ढाबे पर दो ट्रक चालकों की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

0
73

जनपद बदायूं के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सिलहरी गांव के निकट एक ढाबे पर दो ट्रक चालकों की कथित रूप से करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। परिजनों ने उनकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। ढाबे के मलिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों चालकों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जनपद बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र के बमनी गांव के प्रमोद (32) व दारानगर गांव के गुड्डू (35) ट्रक चलाते हैं और मंगलवार रात को वे आम लेकर मुंबई जा रहे थे । उन्होंने बताया कि देर रात वे थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के सिलहरी गांव के एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके।

पुलिस सूत्रों के अनुसार खाना खाने के बाद ढाबा परिसर में दोनों लघुशंका करने के लिए गए। उन्होंने बताया कि नजदीक में ट्रांसफार्मर होने की वजह से वे अचानक करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। ढाबा मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है उनके सिर में चोट लगी है और उनकी हत्या की गई है। पुलिस ने बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया है, वहीं परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अधिशासी अभियंता संजीव कटारिया ने बताया कि विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया किंतु वहां ट्रांसफार्मर अथवा आसपास किसी भी तरह की कोई खराबी नहीं मिली है। पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक मिश्रा ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया गया है।

Previous articleलखनऊ में फिर चला बुलडोजर, अकबरनगर में 1200 से अधिक अवैध निर्माण ध्वस्त
Next articleउत्तराखंड में बारिश, गर्मी से बेहाल लोगों को मिली राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here