मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फर्जी वीडियो डालने के आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज

0
29

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के आरोपी श्याम किशोर गुप्ता के खिलाफ एक व्यक्ति की शिकायत पर थाना सेक्टर-49 में रंगदारी मांगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि बरौला गांव में रहने वाले धर्मवीर नामक व्यक्ति ने बीती रात थाने में शिकायत दी कि रेहड़ी- पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता ठेली- पटरी वालों से रंगदारी मांगता है, पैसे ना देने पर वह जेल भिजवाने की धमकी देता है। उन्होंने बताया शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुप्ता पर बुधवार को आदित्यनाथ का फर्जी वीडियो अपने ‘एक्स’ सैंडल पर अपलोड करने का आरोप है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसटीएफ की नोएडा इकाई ने सेक्टर 36 स्थित साइबर अपराध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया।

Previous articleभाजपा ने देश के लोगों की जान खतरे में डाली : अखिलेश यादव
Next articleयूपी में हादसा: नोएडा में सीवर की सफाई करने उतरे दो श्रमिकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here