दूसरी जगह शादी करने से नाराज युवती ने प्रेमी पर तेजाब फेंका

0
110

बलिया। जिले के बांसडीह रोड क्षेत्र में एक युवती ने कथित रूप से दूसरी लड़की से शादी करने से नाराज होकर अपने प्रेमी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम राकेश बिंद नामक युवक की शादी थी और बारात रवाना होने वाली थी। इसी दौरान उसी के गांव की रहने वाली लक्ष्मी नामक युवती ने राकेश के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। घटना के बाद राकेश को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पता चला है कि राकेश का लक्ष्मी के साथ पूर्व में प्रेम प्रसंग था मगर वह उसके बजाय किसी अन्य लड़की से शादी कर रहा था। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में राकेश की मां मुनि देवी की तहरीर पर लक्ष्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Previous articleयूपी में हादसा: शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत, 20 घायल
Next articleइंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र को लेकर जबरदस्त विरोध, भाजपा महिला मोर्चा की सुरक्षा बलों से झड़प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here