सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को मुरादाबाद आ रहे हैं। वह 55 मिनट तक जीआईसी में जनसभा के माध्यम से विपक्षियों पर तीखे प्रहार करेंगे। जनसभा की तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष शनिवार देर रात तक तैयारियों जुटे रहे। बैठक कर उन्होंने जनसभा की सफलता के लिए जिम्मेदारियां भी बांटीं। पार्टी कार्यालय से जारी कार्यक्रम के तहत अखिलेश यादव 11 बजे प्राईवेट वायुयान से लखनऊ से बरेली के लिए रवाना होंगे। 11.45 पर वह बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 12 बजे बरेली एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर द्वारा मुरादाबाद के लिए रवाना होंगे।
12.25 बजे जीआईसी स्थित सभा स्थल पर उनका उड़नखटोला उतरेगा। डेढ़ बजे तक वह सभा स्थल पर रहकर विपक्षी नेताओं पर वार करेंगे। दो बजे वह बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद निजी वायुयान द्वारा सवा दो बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। तीन बजे वह लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिलाध्यक्ष जयवीर यादव, महानगर अध्यक्ष इकबाल हुसैन अंसारी ने जनसभा को लेकर पूर्व पार्षदों, पदाधिकारियों व पूर्व पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सभी को जिम्मेदारियां सौंपी। इस दौरान नरेश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, विवेक चौहान, अमित यादव, आशू यादव, नौशाद पाशा, अमित प्रजापति आदि मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने बताया कि जनसभा में अमरोहा व संभल के भी गठबंधन प्रत्याशियों को बुलाया गया है।