यूपी में हादसा: एसयूवी और ट्रक की टक्कर में दो की मौत

0
129

देवरिया जिले में मदनपुर थाना अंतर्गत टंडवा गांव के नजदीक एक एसयूवी के एक खड़े ट्रक से टकराने से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की रात बरहज-मदनपुर- रुद्रपुर मार्ग पर देवरिया जिले के खनन अधिकारी जितेंद्र शर्मा वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे। इस दौरान कई ट्रकों की कतार लग गई।

चौधरी ने बताया कि इसी दौरान वाहन तेजी से आया और खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में वाहन सवार संजय सिंह (45), कृष्णा यादव (50) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मनोज यादव गम्भीर रूप से घायल हो गये और उनका इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

Previous articleआजम, अतीक और मुख्तार से दोस्ती के कारण सपा का सफाया हो गया : केशव प्रसाद मौर्य
Next articleआज मुरादाबाद आएंगे अखिलेश यादव, कल मायावती मतदाताओं में भरेंगी जोश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here