लोकसभा चुनाव से पहले बसपा की कार्रवाई, सांसद राम शिरोमणि वर्मा पार्टी से किया निष्कासित

0
114

उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद राम शिरोमणि वर्मा को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में शनिवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। बसपा की जिला इकाई के अध्यक्ष लाल चंद कोरी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पार्टी के सांसद राम शिरोमणि वर्मा लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियाों में लिप्त थे और अनुशासनहीनता कर रहे थे। इसे लेकर उन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई लेकिन उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि पार्टी के हित को देखते हुए वर्मा को दल से निष्कासित कर दिया गया है।

Previous articleचुनावी बॉण्ड खुलासे से घबरायी भाजपा कर रही ध्यान भटकाने की कोशिश : केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले अखिलेश
Next articleमैनपुरी लोकसभा सीट: डिंपल की राह नहीं होगी आसान, भाजपा कब खोलेगी पत्ते?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here