ज्ञानवापी मस्जिद तहखाने में पूजा-पाठ के खिलाफ दायर याचिका पर 28 फरवरी को सुनवाई करेगी कोर्ट

0
28
court-1
court-1

वाराणसी की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को मस्जिद के तहखाने में पूजा-पाठ करने की अनुमति देने के फैसले के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई के लिए 28 फरवरी की तारीख तय की है। हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बताया कि अपर जिला न्यायाधीश ((पंचम) अनिल कुमार की अदालत ने मस्जिद परिसर में तहखाने में पूजा-पाठ की अनुमति देने के आदेश के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई की तारीख 28 फरवरी तय की है। वाराणसी की जिला अदालत ने 31 जनवरी को फैसला सुनाया था कि एक पुजारी ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में प्रतिमाओं के सामने प्रार्थना कर सकता है। मस्जिद समिति ने इस फैसले के खिलाफ अदालत का रुख किया था। ज्ञानवापी मस्जिद समिति ने जिला अदालत के इस फैसले के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में भी एक याचिका दायर की थी।

Previous articleगोंडा में हादसा: जीप और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर से दो लोगों की मौत, तीन घायल
Next articleगुलामी की मानसिकता के चलते हमने भारतीयता को महत्व देना बंद कर दिया : आदित्यनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here