यूपी हादसा: गोंडा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, छह अन्य घायल

0
72

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और अन्य छह घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि जिले के मझरेटी गांव के पास बृहस्पतिवार देर रात एक कार ने साइकिल सवार गोकरन (30) को टक्कर मार दी और फिर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे आम के पेड़ से टकरा गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से गोकरन को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कार सवार सात लोग कार चालक सिराज उर्फ सुधु, इश्तकार, अब्दुल हकीम, आयुष, दीपचंद, शफीक और असद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया ले जाया गया। इलाज के दौरान कार चालक सिराज की भी मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल इश्तकार और अब्दुल हकीम को इलाज के लिए बस्ती जिला चिकित्सालय भेजा गया है। वहीं मामूली रूप से घायल अन्‍य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जायसवाल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Previous articleफर्जी वीजा, पासपोर्ट के साथ पकड़े गए ईरानी नागरिक को दो वर्ष कैद की सजा
Next articleनोटबंदी के बाद कांग्रेस के पंजे में चंदा की पर्ची और पाकिस्तान के दोनों हाथों में कटोरा: केशव मौर्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here