अमेठी में महिला की हत्या, लोहे की सरिया मारकर उतारा मौत के घाट

0
92

अमेठी जिले में फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूरे राजापुर गांव में शुक्रवार दोपहर 32 वर्षीय एक विवाहिता की कथित रूप से हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि हरिश्चंद्र ने किसी विवाद के कारण रिंकी यादव (32) पर लोहे की सरिया से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रिंकी यादव और हरिश्चंद्र के बीच सह जीवन संबंध था और रिंकी ने हरिश्चंद्र की सारी संपत्ति अपने नाम करा ली थी। अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि आज दोपहर सूचना प्राप्त हुई कि फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूरे राजापुर गांव में 32 वर्षीय रिंकी यादव की उनके ही घर में रहने वाले हरिश्चंद्र नामक व्यक्ति ने लोहे की सरिया से वारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा रिंकी यादव के पति की तहरीर पर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Previous articleसियासी दल सिर्फ प्रेम का प्रचार करें, नफरत का नहीं : मौलाना अरशद मदनी
Next articleविपक्षी सांसदों की सदस्यता छीनने के लिए सलाहकार रख ले भाजपा, जानें क्यों ऐसा बोले अखिलेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here