बिजनौर में हादसा: पशु से टकराई बाइक, तीन लोगों की मौके पर ही मौत

0
110

बिजनौर। हल्दौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजनौर-नहटौर मार्ग पर तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल के, सड़क पर घूम रहे पशु से टकराने के बाद वाहन पर सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गई। हल्दौर थाना प्रभारी रामप्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात बिजनौर-नहटौर मार्ग पर पशु से टकराने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान अनुज (30), विक्की (28) और अंकित (27) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों युवक मोटरसाइकिल पर तेजी से आ रहे थे और उनकी मोटरसाइकिल सड़क पर घूम रहे आवारा पशु से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

Previous articleभाजपा सरकार से आवारा पशुओं की समस्या पर अखिलेश यादव ने मांगा स्पष्टीकरण
Next articleभाजपा और कांग्रेस की नीतियां एक जैसी हैं, दोनों ने मप्र में भ्रष्टाचार और लूट मचाई : अखिलेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here