हरदोई। यूपी के हरदोई जिले के बिलग्राम कटरा बिल्हौर मार्ग पर स्थित रोशनपुर गांव के निकट निजी बस और मोटरसाइकल की भिड़ंत में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। बस चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि सुरेन्द्र (60), जगदीश (30) और अर्पित (18) गाय खरीदने रोशनपुर गांव आ रहे थे तथा जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल गांव के निकट पहुंची तभी तेज गति से आ रही निजी बस ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में जगदीश और अर्पित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सुरेंद्र को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम पहुंचाया गया जहां पर घायल सुरेंद्र ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है तथा बस एवं मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। अर्पित के भाई ने बताया कि उसका भाई अपने दोस्त जगदीश एवं गांव के अपने ताऊ सुरेंद्र के साथ बाइक से रोशनपुर गाय खरीदने गया था तभी यह हादसा हो गया है। तीनों खेती करते थे।