लखनऊ में भाजपा विधायक के सरकारी आवास में युवक ने की आत्महत्या

0
89

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास में एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान बाराबंकी के हैदरगढ़ निवासी श्रेष्ठ तिवारी (30) के रूप में हुई है। हजरतगंज क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार रात बख्शी का तालाब क्षेत्र से विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास पर एक युवक के जान देने की सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव फंदे से लटका मिला। वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में कानून कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विधायक अभी लखनऊ में नहीं हैं और अभी किसी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, तथा आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। सूत्रों ने बताया कि श्रेष्ठ तिवारी विधायक की मीडिया टीम में काम करता था।

Previous articleभाजपा सरकार के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में है जंगलराज: अखिलेश यादव
Next articleसेवा से नदारद उप्र के सात सौ से अधिक सरकारी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई होगी : ब्रजेश पाठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here