यूपी में हादसा: पुराने मकान की छत गिरने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

0
128

यूपी की राजधानी लखनऊ में आलमबाग की आनंदनगर रेलवे कालोनी में शनिवार सुबह एक पुराने मकान की छत गिरने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। आलमबाग के थाना प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि कॉलोनी में एक पुराने मकान की छत गिर जाने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण मकान और कमजोर हो गया था। महादेवन ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचल बल के दल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सतीश चंद्र (40 वर्ष), सरोजिनी देवी (35), हर्षित (13), हर्षिता (10) एवं अंश (पांच) के रूप में की गई है।

Previous articleआजम खान और उनके करीबियों के ठिकानों पर तीन दिन तक छापेमारी, 800 करोड़ रुपये की कर चोरी का संदेह
Next articleयूपी में हादसा: ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here