भाजपा नेता ने दलित लड़की से किया रेप, फिर उसके पिता की कर दी हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

0
88

महराजगंज जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष के खिलाफ अनुसूचित जाति (दलित) की एक नाबालिग किशोरी के साथ बलात्‍कार करने और इसका विरोध करने पर उसके पिता की हत्या करने के आरोप में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी की तहरीर के आधार पर मासूम रजा राही के खिलाफ सदर कोतवाली थाने में बलात्कार और हत्या समेत संबंधित भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं और यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्‍सो एक्‍ट) और अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने इस बात की पुष्टि की कि राही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, महराजगंज के जिला अध्यक्ष हैं। पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी मां की मौत के बाद उसके पिता, चार बहनें और एक छोटा भाई मासूम रजा के कोतवाली क्षेत्र में स्थित मकान में किराए पर रहते थे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 28 अगस्त को भाजपा नेता ने उसके साथ बलात्‍कार किया और विरोध करने पर राही ने उसके पिता को बुरी तरह पीटा, जिससे वह घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सदर क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजय सिंह चौहान ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी मासूम रजा राही के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302 (हत्या), 376 (दुष्कर्म), 354 (शीलभंग करने के इरादे से महिला पर हमला) , 452 (हमला, गलत तरीके से दबाव बनाना), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 504 (शांतिभंग करने के इरादे से अपमान करना), 506 (आपराधिक धमकी) तथा यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्‍सो एक्‍ट) और अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। भाजपा के जिला संयोजक संजय पांडे ने कहा, ”हमने इस घटना की जानकारी शीर्ष नेतृत्व को दे दी है, वहां से जो दिशा-निर्देश आएगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleसनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी : तमिलनाडु के मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ रामपुर में मुकदमा
Next articleस्कूल में छात्र को दोस्त से पिटवाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, एसपी से मांगी रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here