अमेठी में ट्रक और सवारी गाड़ी के बीच टक्कर : दो श्रमिकों की मौत, 16 घायल

0
101

यूपी के अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक ट्रक और सवारी गाड़ी के बीच हुई टक्कर में दो श्रमिकों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए। कमरौली थाने के प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि वाराणसी की एक ब्रेड फैक्टरी में काम करने वाले कुल 18 मजदूर एक सवारी गाड़ी से लखनऊ की तरफ जा रहे थे, तभी तड़के लगभग चार बजे कमरौली में उतलवा के पास लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर संभवत: चालक को झपकी लगने की वजह से वाहन एक ट्रक से टकरा गया।

कुमार के मुताबिक, इस हादसे में मनोज कुमार (30) और रामकिशोर (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 अन्य मजदूर घायल हो गए, जिनमें से आठ को गंभीर चोटें आई हैं। कुमार के अनुसार, सभी मजदूर सीतापुर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleपता नहीं साधु कब सीएम बन जाए, पीलीभीत में योगी को लेकर वरुण गांधी ने ली चुटकी
Next articleघर के बाहर खेल रही नाबालिग से किया था रेप, कोर्ट ने दोषी को सुनाई 25 साल की कैद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here