मुजफ्फरनगर में ईंट भट्ठा मालिक की गोली मारकर हत्या, पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज

0
104

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्ठा मालिक और भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) के पूर्व पदाधिकारी की घर में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना के संबंध में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जानसठ क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शकील अहमद के मुताबिक, मीरापुर थाना क्षेत्र के मुझेड़ा गांव में शनिवार को बदमाशों ने ईंट भट्ठा मालिक और भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मेहराजुद्दीन (45) की गोली मारकर हत्या कर दी।

अहमद ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब मेहराजुद्दीन अपने घर में सो रहा था। उन्होंने कहा कि मृतक के भाई नवाजुद्दीन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मेहराजुद्दीन की पत्नी शमा और उसके प्रेमी आकिब के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। अहमद के अनुसार, दोनों आरोपी फरार हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आकिब के शमा के साथ अवैध संबंध थे और मेहराजुद्दीन ने इसका विरोध किया था, जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी गई।

Previous articleघोसी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार को दिया समर्थन
Next articleरेल यात्रियों को झटका: 20 से 15 अक्टूबर तक बंद रहेगी ये ट्रेन, कई गाड़ियों का रूट भी बदला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here