यूपी में आफत बनी बारिश, 24 घंटे में आठ लोगों की मौत

0
120

यूपी में पिछले 24 घंटों में बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। अब तक आठ लोगों की मृत्यु हो चुकी है। राहत आयुक्त ने जारी एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि बारिश प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में अब भी जारी है। बयान में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में जहां फर्रुखाबाद में दो व्यक्तियों के डूबने से मृत्यु हुई जबकि गोंडा और गाजीपुर में सर्पदंश से एक-एक व्यक्ति की जान चली गयी।

फर्रुखाबाद और अलीगढ़ में बिजली गिरने से एक- एक व्यक्ति की मृत्यु हुई जबकि दो अन्य घटनाओं में एक-एक व्यक्तियों की जान चली गयी। सिंचाई विभाग के मुताबिक, बदायूं में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कानपुर और फर्रुखाबाद में गंगा खतरे के निशान के पास है। लखीमपुर खीरी में शारदा नदी भी खतरे के निशान के करीब है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4.5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के 75 जिलों में से 11 जिलों में अत्यधिक वर्षा दर्ज की गई।

Previous articleनोएडा में हादसा: सड़क हादसे में घायल तीन लोगों की मौत
Next articleअब उत्तर प्रदेश में कोई नहीं वसूल सकता गुंडा टैक्स : योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here