गौतम बुद्धनगर जनपद में विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दनकौर थानाक्षेत्र में एक सड़क हादसे में कमलेश देवी (37) गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि बीटा- दो थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में राकेश (27) वर्ष की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि राकेश मूल रूप से जनपद बुलंदशहर के खुर्जा का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में राम (22) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए तथा एक अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।