हमें ऐसा भारत बनाना है जिसमें जाति, मत और मजहब के आधार पर भेदभाव न हो : योगी

0
93

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश में मेरी माटी, मेरा देश अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि हर नागरिक को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संकल्प लेना होगा और हमें ऐसा भारत बनाना है जिसमें किसी भी नागरिक के साथ जाति, मत और मजहब के आधार पर भेदभाव न हो। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि आदित्यनाथ ने काकोरी कांड की 98वीं वर्षगांठ पर मेरी माटी, मेरा देश अभियान की शुरुआत करते हुए महान क्रांतिकारियों, अमर शहीदों, भारत की सीमा की रक्षा करने वाले वीर जवानों और आंतरिक सुरक्षा को बेहतर बनाने वाले जवानों को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।

सभी नागरिकों से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प लेते की अपील करते हुए योगी ने कहा, सभी को एक नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए। शिक्षक को अध्यापन, छात्रों को अध्ययन, सामाजिक कार्यकर्ता को समाज के उत्थान और प्रशासनिक कार्य में लगे लोगों को अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाना होगा। जो भी लोग अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वाह नहीं कर रहे हैं वह राष्ट्र के साथ धोखा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, हमें ऐसा भारत बनाना है जिसमें किसी भी नागरिक के साथ जाति, मत और मजहब के आधार पर भेदभाव न हो। उन्होंने लोगों से यह संकल्प लेकर शहीद स्थलों पर सेल्फी लेने और उसे अपलोड करने का आह्वान करते हुए कहा, तिरंगा हमारी आन और बान का प्रतीक है इसलिए हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा लहराए। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से 13 से 15 अगस्त के बीच एक समय अपनी जगह पर खड़े होकर माटी का वंदन और वीरों का नमन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस ब्रिटेन ने भारत पर 200 वर्षों तक शासन किया भारत अब उसे पछाड़कर दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

Previous articleज्ञानवापी परिसर के आसपास मीडिया कवरेज पर पाबंदी, मुस्लिम पक्ष की अपील पर कोर्ट का आदेश
Next articleकानपुर बिजली आपूर्ति कंपनी के साथ 1.68 करोड़ की ठगी, छह लोग गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here