उत्तराखंड के टिहरी में बारिश से मकान की दीवार टूटी, दो बच्चों की मौत

0
184

उत्तराखंड में टिहरी जिले के चंबा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक मकान की दीवार टूट जाने से दो बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। चंबा के थानाध्यक्ष एल एस बुटोला ने बताया कि धनोल्टी तहसील के मरोड़ा गांव में भारी बारिश के कारण शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि में करीब दो बजे प्रवीण दास नाम के एक व्यक्ति के मकान की दीवार टूट गयी जिससे एक कमरे में सो रहे उसके दो बच्चे-स्नेहा (12) और रणवीर (10) मलबे के नीचे दब गये। उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन के दल सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चों को मलबे से निकाला। बुटोला ने बताया कि बच्चों को तुरंत निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सत्यो पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना में बच्चों के दादा प्रेमदास (60) के पैर में हल्की चोट आई है।

Previous articleबरेली में अवैध मदरसे पर चला योगी का बुलडोजर, 12 दुकानें भी तोड़ी गईं
Next articleश्रावस्ती में हादसा: पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here