फिरोजाबाद में बृहस्पतिवार रात अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने बताया कि औराव थाने की चंदनपुर चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा (35) एक मामले की जांच कर लौट रहे थे, तभी चंदनपुर गांव के पास उन पर गोली चला दी गयी। एसएसपी ने कहा कि मिश्रा को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि कन्नौज जिला निवासी मिश्रा दहेज हत्या के एक मामले की जांच करने गए थे। तिवारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।