फिरोजाबाद में विवेचना करके लौट रहे पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या

0
140

फिरोजाबाद में बृहस्पतिवार रात अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने बताया कि औराव थाने की चंदनपुर चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा (35) एक मामले की जांच कर लौट रहे थे, तभी चंदनपुर गांव के पास उन पर गोली चला दी गयी। एसएसपी ने कहा कि मिश्रा को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि कन्नौज जिला निवासी मिश्रा दहेज हत्या के एक मामले की जांच करने गए थे। तिवारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

Previous articleएएसआई ने शुरू किया ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण, मुस्लिम पक्ष ने किया बहिष्कार
Next articleगौरीकुंड में बाढ़ और भूस्खलन में एक दर्जन लोग लापता, तलाश जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here