उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने हाथी दांत की तस्करी करने वाले गिरोह के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों को बृहस्पतिवार शाम ग्रेटर नोएडा में एक कार में 1.8 किलोग्राम हाथी दांत ले जाते समय पकड़ा गया। एसटीएफ ने कहा कि आरोपियों की पहचान अंकुर माथुर और रजत पंवार के रूप में हुई है, जो हाथी के दांत को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बेचने की फिराक में थे।
गिरोह के संबंध में एसटीएफ को वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, उत्तरी क्षेत्र, भारत सरकार से सूचना प्राप्त हुई थी। एसटीएफ ने कहा कि माथुर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का निवासी है, जबकि पंवार हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। उनके सहयोगियों के विवरण का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।