यूपी में सड़क हादसा: बाइक सवार तीन युवक पेड़ से टकराए, तीनों की मौत

0
110

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि तीनों युवक बृहस्पतिवार देर रात खोड़ारे जा रहे थे, तभी गौर वाल्टरगंज मार्ग पर स्थित समय माता स्थल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और सड़क किनारे स्थित धान के खेत में गिर गई।

अधिकारी के मुताबिक, हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गोंडा जिले के खोडारे थाना क्षेत्र के रसूलपुर खान निवासी मूलचंद (26) और शत्रुघ्न (28) तथा उन्नाव जिले के सलारपुर के रहने वाले आनंद (26) के रूप में हुई है। गौर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजकुमार पांडेय ने बताया कि तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Previous articleदो बच्चियों के अपहरण और उन्हें बेचने के आरोप में महिला समेत दो लोगों को सजा
Next articleट्रक और एम्बुलेंस की टक्कर में चार लोगों की मौत, एक घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here