सहारनपुर से शाकंभरी सिद्धपीठ तक जल्द शुरू होगी रेल सेवा : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

0
140

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि सहारनपुर से माता शाकंभरी देवी सिद्धपीठ तक जल्द ही रेल सेवा शुरू होगी। एक दिवसीय दौरे पर सहारनपुर पहुंचे वैष्णव ने रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शाकंभरी सिद्धपीठ तक रेलवे लाइन बिछाने की योजना को हरी झंडी दे दी गई है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए दो करोड़ रुपये मंजूर कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय के सर्वे में सहारनपुर से माता शाकंभरी देवी तक लगभग 81 किलोमीटर लंबा ट्रैक बिछाने का मैप तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि सिद्धपीठ शाकंभरी देवी के दर्शन के लिए आसपास के जिलों सहित अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु आते हैं। रेल मंत्री ने सहारनपुर में गोविंद नगर में रेलवे द्वारा बनाए गए रेलवे पार्क और शेखपुरा कदीम में बनाए गए रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण भी किया। उन्होंने सहारनपुर के पंत विहार और दिल्ली रोड पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अभियान के तहत आम लोगों से संवाद भी किया।

Previous articleकन्नौज में एक लाख रुपये का इनामी एनकाउंटर, पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार
Next articleपूर्वांचल एक्सप्रेस वे की एयर स्ट्रिप पर दो घंटे सुखोई और मिराज ने किया अभ्यास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here