यूपी में हादसा: सरयू नदी में डूबने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत

0
148

यूपी के बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बगहा गांव के पास सरयू नदी में डूबने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार शाम उस समय हुई, जब प्रांजल मिश्रा (16) सरयू नदी में नहाने गया और फिसलकर गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा। अधिकारी के मुताबिक, प्रांजल के पिता कमलेश मिश्रा (41) और चचेरा भाई उत्कर्ष मिश्रा (17) उसे बचाने के लिए नदी में कूद गए, लेकिन इस दौरान ये दोनों भी डूबने लगे। अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से प्रांजल, उत्कर्ष और कमलेश को नदी से निकाला और अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

Previous articleबसपा कार्यालय में साज सज्जा के लिए पार्टी नेताओं की मूर्तियां अस्थायी रूप से हटाई गई
Next articleएकजुटता दर्शाने से पहले नीयत मे सुधार करें विपक्षी दल : मायावती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here