बसपा कार्यालय में साज सज्जा के लिए पार्टी नेताओं की मूर्तियां अस्थायी रूप से हटाई गई

0
164

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश कार्यालय पर लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, पार्टी संस्थापक कांशीराम एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की तीनों प्रतिमाएं साज-सज्जा के लिए अस्थायी रूप से वहां से हटा दी गई हैं। बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई थी। बैठक को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि सभी को लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट जाना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय के प्रवेश द्वार से अंदर घुसते ही लगी तीनों नेताओं की मूर्तियां आज वहां नहीं थीं। इस बारे में पार्टी कार्यालय के लोगों ने बताया कि तीनों नेताओं की मूर्तियों को साज -सज्जा और साफ -सफाई के लिए हटाया गया है, साफ-सफाई के बाद उन्हें फिर लगा दिया जाएगा।

Previous articleगोरखपुर को 2600 करोड़ की सौगात, सीएम योगी बोले-दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे हैं पाकिस्तान के लोग
Next articleयूपी में हादसा: सरयू नदी में डूबने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here