केंद्रीय मंत्री गडकरी ने यूपी को दी 8000 करोड़ की सौगात, 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की रखी आधारशिला

0
200

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में करीब 8,000 करोड़ रुपये की 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, गडकरी ने प्रतापगढ़ क्षेत्र में 2,200 करोड़ रुपये की पांच और देवरिया जिले में 6,215 करोड़ रुपये की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। गडकरी ने कहा कि प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर के बीच 43 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग 330 के चौड़ीकरण पर 1,290 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे अयोध्या के रास्ते प्रयागराज से प्रतापगढ़ जाने का समय घटेगा। गडकरी ने कहा कि प्रतापगढ़ में प्रस्तावित 14 किलोमीटर के बाइपास का निर्माण जल्द शुरू होगा। इस पर 309 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सड़क सुरक्षा कार्यों के लिए 27 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Previous articleबारातियों से भरी जीप खड़े ट्रक से टकराई, दूल्हे समेत दो लोगों की मौत
Next articleउन्‍नाव में ट्रक के पेड़ से टकराने से दो लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here