गाजियाबाद की एक इमारत में लगी आग: दो महिलाओं की मौत, नौ अन्य लोगों को बचाया गया

0
319
burned house
burned house

गाजियाबाद जिले में सोमवार सुबह एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोगों को बचा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इमारत में फंसे सभी 11 लोग एक ही परिवार के थे। आग सुबह करीब साढ़े पांच बजे लगी थी। बचाव एवं राहत कार्य की निगरानी करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जान गंवाने वाली दोनों महिलाओं में से एक की उम्र 74 साल थी। आशंका है कि इस बुजुर्ग महिला की मौत दम घुटने से हुई, जबकि 40 वर्षीय महिला आग में झुलस गई थी। लोनी के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश उपाध्याय ने कहा, दोनों महिलाएं एक ही परिवार की सदस्य थीं। उन्हें सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है। अधिकारी ने बताया कि यह इमारत सतीश पाल नाम के एक शख्स की थी। घटना में उनकी मां भारतो देवी और बहन ममता की मौत हो गई।

मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बताया कि गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में लाल बाग कॉलोनी में सुबह करीब छह बजकर 52 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। इमारत में ‘टेंट हाउस’ और ‘कैटरिंग सर्विस’ की दुकान थी। बताया कि दोनों महिलाओं में से एक महिला इमारत के प्रथम तल पर मिली और दूसरी मंजिल पर एक अन्य महिला मिली। दोनों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इमारत में मौजूद अन्य नौ लोगों को बचा लिया गया। पाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों के दल के साथ ट्रोनिका सिटी से दो दमकल वाहनों को और साहिबाबाद से एक दमकल वाहन को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा, इमारत के भूतल में भीषण आग लगी थी जहां ‘टेंट हाउस’ था ।

अधिकारी ने कहा, अन्य लोग इमारत की ऊपरी मंजिल पर फंस गए थे। दमकल कर्मियों ने इमारत की दीवार तोड़कर बाहर से सीढ़ी लगाई और उन्हें बचाया। इमारत की तलाशी लेने पर प्रथम तल पर एक महिला घायल मिली और दूसरी मंजिल पर एक अन्य महिला मिली। पाल ने बताया कि संदेह है कि इमारत के भूतल पर शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से आग लगी। हादसे के समय भूतल पर कोई मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान लोहे का एक दरवाजा गिरने से एक दमकल कर्मी घायल हो गया। आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस के अनुसार, बचाए गए लोगों में छह लोगों की उम्र 30 साल से कम है, इनमें कोई बच्चा नहीं है। अन्य सभी की उम्र 30 वर्ष से अधिक है। बचाए गए नौ लोगों में से चार महिलाए हैं।

Previous articleनोएडा में दर्दनाक हादसा; चैनल में काम करने वाले दो मीडिया कर्मियों की मौत
Next articleबारातियों से भरी जीप खड़े ट्रक से टकराई, दूल्हे समेत दो लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here