बांदा-बहराइच राजमार्ग पर दो ट्रेलरों की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत

0
114

बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में बांदा-बहराइच राजमार्ग पर बुढवल चौराहे के निकट शनिवार रात दो ट्रेलरों की भिड़ंत में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। रामनगर थाने के अतिरिक्त प्रभारी दीपक कुशवाहा ने बताया कि शनिवार रात प्रयागराज से मौरंग लादकर लखनऊ की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरी ओर गिर गया।

उन्होंने बताया कि बाराबंकी की ओर जा रहा दूसरा ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर से टकरा गया और मोटरसाइकिल सवार राजू (36) और कल्याण (30) इन दोनों ट्रेलर की चपेट में आ गए, जो वैवाहिक कार्यक्रम में शरीक होने के बाद हसनापुर जा रहे थे। कुशवाहा ने बताया कि दुर्घटना में राजू, कल्याण और लगभग 38 वर्षीय ट्रेलर ड्राइवर की मृत्यु हो गई। ट्रेलर ड्राइवर की शिनाख्त की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Previous articleहर बेघर व्यक्ति के लिए पक्का आवास सुनिश्चित करें अधिकारी: सीएम योगी
Next articleयूपी में देवी-देवताओं को कहे अपशब्द, छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here